एक संवाददाता, अगस्त 5 -- बिहार में अजग-गजब नामों के साथ आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदनों का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब मुजफ्फरपुर में एक आवास प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन आया है जिसमें पिता का नाम राक्षस लिखा गया है। औराई अंचल में पिता राक्षस, माता करप्शन, ग्राम खेतलपुर, पोस्ट शाही मीनापुर, प्रखंड औराई, जिला मुजफ्फरपुर के नाम से 24 जुलाई को आवासीय के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इसको लेकर सीओ गौतम कुमार ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। संभवत: माता का नाम करप्शन लिखने की जगह काराफ्टन लिखा गया है। सीओ ने बताया कि आवेदन में आवेदक के फोटो के स्थान पर कार्टून की तस्वीर लगी है। भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान जैसे महत्वपूर्ण काम एवं बिहार सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रमित करने ...