प्रयागराज, जून 15 -- ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई प्रयागराज की ओर से फादर्स डे धूमधाम से मनाया गया। संगठन के शास्त्री नगर स्थित प्रधान कार्यालय में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि संतान के लिए पिता का अस्तित्व संसार से व्यापक व सागर से गहरा है। वरिष्ठ कर्मचारी नेता कृपा शंकर श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र खरे, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल वर्मा व अखिलेश श्रीवास्तव को तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही केक काटकर सभी का आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर उमेश चंद्र श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव रिंकू आदि मौजूद रहे। उधर, प्रयागराज सेवा समिति के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने कवि विष्णु दयाल श्रीवास्तव की अगुवाई व आचार्य निशांत त्रिपाठी के आचार्यत्व में जगत पिता महादेव का दशाश्वमे...