प्रयागराज, जून 18 -- पिता का कर्ज चुकाने के लिए दाल कारोबारी के मुंशी ने ही लूट की साजिश रची थी। इस षड्यंत्र में उसके तीन साथी भी शामिल थे। थरवई पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपित मुंशी दिवाकर गुप्ता समेत सुनील कुमार व विवेक कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट के एक लाख 23 हजार 952 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। लूट में शामिल एक अन्य आरोपी मनीष विश्वकर्मा फरार है। वह कलंदरपुर का निवासी है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बुधवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुट्ठीगंज निवासी दाल कारोबारी अमर केसरवानी के मुंशी दिवाकर गुप्ता और ओमप्रकाश यादव से 16 जून की दोपहर लगभग एक बजे थरवई थाना क्षेत्र के नाहरपुर तिल्हापुर मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवक मारपीट के बाद स्कूटी की डिग्गी से एक लाख 33 हजार 952 रुपये लूट कर फरार हो ...