गंगापार, सितम्बर 15 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर कोतवाली अंतर्गत छबीलेपुर तरहठी गांव निवासी 54 वर्षीय राम सजीवन करीब एक महीने से बीमार थे। छोटा बेटा 23 वर्षीय रोहित पिता रामसजीवन को बाइक से लेकर शहर इलाज कराने के लिए सोमवार को प्रयागराज आ रहा था। वह दोपहर करीब 12 बजे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सांवडीह गांव के सामने पहुंचा था कि प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने साइड मार दिया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से जा भिड़ा। पिता पुत्र एवं साथी राजेश कुमार 30 गंभीर रूप से घायल हो गए। घंटे भर बाद ग्रामीणों की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने शहर रेफर कर दिया। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पह...