रुद्रपुर, मार्च 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता बीते दिनों ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। का, कि ई-रिक्शा चालक ने जहर नहीं खाया था। उसकी प्रेमिका के भाई ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या की है। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को गड्ढा कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। कहा, बेटा सुमित पाल ई-रिक्शा चालक था। कुछ माह से उसका पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के भाई को उसका पता चला और 27 फरवरी को उसने बेटे को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। उसी शाम बेटे ने काशीपुर बाईपास स्थित एक स्कूल के पास परेशानी में होने की जानकारी दी। उनका भांजा...