हमीरपुर, नवम्बर 28 -- हमीरपुर। प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों ने प्रसव में लापरवाही का आरोप लगाया है। थाना ललपुरा के उजनेड़ी गांव निवासी विनय की 24 वर्षीय पत्नी गायत्री वर्मा का कल सुबह पीएचसी पौथिया में सामान्य प्रसव हुआ था। गायत्री ने पुत्र को जन्म दिया था। उसकी शादी इसी वर्ष 17 फरवरी को हुई थी। प्रसव के कुछ देर बाद गायत्री की हालत बिगड़ गई। शाम को उसे पौथिया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां लाते समय रास्ते में गायत्री की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने प्रसव के दौरान स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के पिता हरगोविंद निवासी बिलगांव थाना चिकासी ने बताया कि लापरवाही पूर्वक प्रसव कराए जाने से उसकी पुत्री की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। नवजात शिशु एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...