हाथरस, जून 16 -- सोशल मीडिया पर सुबह से शाम तक चला दौर, बच्चों ने पिता के संग व्यंजनों का उठाया लुत्फ हाथरस। हर बच्चे की जिंदगी में एक ऐसा शख्स होता है जो उसे सही गलत का फर्क सिखाता है। वह होता पिता। रविवार को फादर्स डे के मौके पर बच्चों ने पापा से बच्चों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हैप्पी फादर्स बोलकर शुभकामनाएं दी। वहीं पिता ने भी बच्चों शहर के होटल रेस्टोरेंटों में व्यंजनों का लुत्फ उठाया। काफी बच्चे परिवार के साथ रविवार की छुट्टी का आंनद लेने के लिए शहर से बाहर गए। सोशल मीडिया पर सुबह से शाम तक फादर्स डे की शुभकामनाओं का दौर चला। एक सच्चे दोस्त की तरह बच्चों के साथ खड़़े रहने वाले पिता के लिए रविवार का दिन सबसे खास रहा। फादर्स डे के मौके पर सुबह से हैप्पी फादर्स डे की गूंज रही। बच्चों ने पिता ने अशीर्वाद लिया तो बच्चों ने पापा को गिफ्ट...