फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। पिता का अंतिम संस्कार होते ही बेटा बेहोश होकर गिर गया। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत को लेकर घर वाले परेशान हो रहे है। नवाबगंज निवासी एक ग्रामीण की बीमारी के चलते शुक्रवार की रात मौत हो गयी थी। उसका पुत्र व परिवार के अन्य लोग पिता का शव लेकर ढाईघाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद बेटे की हालत बिगड़ गयी और वह गश खाकर गिर गया।इस पर परिजन उसे सीएचसी लाये। डॉक्टर ने देखा और इलाज के लिए भर्ती कर लिया। घर वालो ंका कहना है कि पिता की मौत के बाद उसे सदमा लग गया इससे उसकी हालत बिगड़ गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...