मथुरा, अक्टूबर 27 -- -पिता छह साल से कर रहा था दरिंदगी, इससे तंग दोनों बेटियां ताऊ के यहां रह रही थीं -ताऊ के घर से जबरन बेटियां ले जाने की कोशिश पर बेटे-भतीजे ने की उसकी हत्या कोसीकलां (मथुरा), हिन्दुस्तान संवाद गोपाल बाग चौकी क्षेत्र में रविवार की दोपहर किशोरवय बेटे और भतीजे ने अधेड़ की धारदार हथियार से प्रहार के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने फील्ड यूनिट बुलाकर जांच को नमूने लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दियाष। हत्यारोपी बेटे व भतीजे को हिरासत में ले लिया गया है। डीग (राजस्थान) क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला व्यक्ति अपनी 13 व 14 साल की बेटियों के साथ करीब छह साल से दुष्कर्म कर रहा था। इस पर बेटियां और उनका करीब 15 वर्षीय भाई दीपावली पर कोसीकलां क्षेत्र में एक कालोनी में रह रहे ताऊ के घर आकर रहने लगे। आरोप है कि रविवार को उनक...