बागपत, अक्टूबर 25 -- बालैनी क्षेत्र के घटोली गांव के संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यपक रहे विष्णुदत्त शर्मा के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बालैनी थाने में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विष्णुदत्त शर्मा के पिता कभी शिक्षक नही रहे लेकिन उसने मृतक आश्रित कोटे पर 34 साल नौकरी की। पिलाना निवासी विष्णुदत्त शर्मा की नियुक्ति 1991 में मृतक आश्रित कोटे में प्राथमिक विद्यालय जानी में हुई थी। 15 वर्ष पहले वह बालैनी क्षेत्र के घटोली गांव के संविलियन विद्यालय में आ गए थे और अब वहां प्रधानाध्यपक पद पर तैनात थे। पिछले वर्ष 8 जनवरी को पिलाना निवासी श्यामसुंदर व जगवीर शर्मा ने शिकायत की थी कि विष्णुदत्त शर्मा के पिता बाबूराम शर्मा कभी शिक्षक नही रहे इसके बावजूद भी विष्णुदत्त शर्मा फर्जी तरीके से मृतक आश्रित कोटे में शिक्षक बने है। शिकायत...