बांदा, जून 20 -- बांदा। संवाददाता खेत की मिट्टी बेचने को लेकर भाई और पिता से हुए विवाद के बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अतर्रा थानाक्षेत्र के सेमरिया मिरदहा गांव के मजरा कोरिनपुरवा निवासी 45 वर्षीय शिवपूजन पुत्र उमाशंकर किसानी करता था। बुधवार रात अपने खेत की मिट्टी बेच रहा था। इसी बीच खेत पहुंचे पिता और भाइयों ने यह कहकर काम बंद करा दिया कि 100 रुपये ट्राली मिट्टी नही् बेचना। अगर बेचना है तो डेढ़ सौ रुपया ट्राली बेचो, इसी बात को लेकर शिवपूजन का भाइयों और पिता से विवाद हो गया। इस पर उसने काम बंद कर दिया। रात दो बजे पत्नी को फोन कर कहा कि घर आ रहा है। काम बंद हो चुका है। दरवाजा खोल देना। काफी देर बाद तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो पत...