कोतवाली देहात। (बिजनौर), अप्रैल 20 -- यूपी के बिजनौर में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के दौरान युवती पिता और बहन के साथ बाजार जा रही थी। तभी युवक ने गोली मारकर युवती को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी युवक ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि युवती का रिश्ता कहीं अन्य जगह तय होने से सिरफिरा युवक नाराज था। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव करौदा चौधर निवासी वेद प्रकाश शर्मा अधिवक्ता हैं और परिवार के साथ गांव में ही रहते है। उनकी बड़ी बेटी भावना उर्फ नीशू की बारात 1 मई को आनी थी। रविवार सुबह 10 बजे वेदप्रकाश अपनी पुत्री भावना उर्फ नीशू(25 वर्ष) और छोटी बेटी आकांक्षा के साथ मोटरसाइकिल से नगीना सामान खरीदन...