शामली, अक्टूबर 7 -- कैराना। यमुना नदी से बरामद सलमान और उसकी बड़ी बेटी का शव पोस्टमार्टम के उपरांत घर पहुंचने पर चींख-पुकार मच गई। रात करीब दो बजे पिता-पुत्री के जनाजे एकसाथ उठे, तो हर किसी की आंखें नम हो गई। गमगीन माहौल में शवों को दफना दिया। हालांकि, तीन मासूम बच्चों की अभी यमुना नदी में तलाश जारी है। 30 किलोमीटर दूर तक तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। नगर के मोहल्ला अफगानान का मूल निवासी और वर्तमान में मोहल्ला खैलकलां में रहने वाला सलमान ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर बीते तीन अक्टूबर को अपनी बेटी बेटी महक (11 वर्ष), शिफा (9 वर्ष), बेटा अयान (3 वर्ष) व आठ माह की बेटी इनायत उर्फ इनायशा के साथ ब्रिज से यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। इससे पहले उसने ब्रिज पार हरियाणा में जाकर एक दुकान से खुद और बच्चों को समोसे खिलाए ...