देवघर, जून 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। पितृ दिवस पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं। जिसमें पितृत्व, पितृत्व-बंधन तथा समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। अनेक देशों में इसे जून के तीसरे रविवार तथा बाकी देशों में अन्य दिन मनाया जाता है। मौके पर स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के बैनर तले दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवीन्द्र सभागार में पिता और पुत्र- एक दूसरे के पूरक विषय पर एक संगोष्ठी रखी गई थी। जिसमें संत अल्फोंसा स्कूल झींगाझाल बांका बिहार के शिक्षक देबाशीष मंडल, दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, श्रीकृष्णापुरी निवासी सुमन सौरव एवं चितरंजन सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करंजो मारगोमुंडा के अवकाश प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार साह ने अपनी-अपनी बातें...