शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा के अहमदपुर निवाजपुर में लक्ष्मण इंक्लेव कालोनी की दीवार जबरदस्ती तोड़ने और कालोनी वासी को फोन पर गाली गलौज कर उसे मारकर खन्नौत नदी में फेकने की धमकी देने वाले भू माफियाओं के खिलाफ रोजा पुलिस ने एससी एसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। हांडा कालोनी निवासी अखिलेश माथुर ने रोजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, शुभकरमन कलोनी बजीरगंज निवासी शिवम वर्मा, शशी मोहन वर्मा एवं उनके पिता राममोहन वर्मा जो कि भूमाफिया है। 13 अप्रैल को लक्ष्मण कलोनी रोजा की चाहर दीवारी तोड़कर जबरन विस्तार करने हेतु गेट लगाना चाह रहे थे। जबकि इन लोगों का कलोनी से कोई सरोकार नही है, न ही आगे की भूमी में कोई हक है। कलोनी वासियों द्वारा चार दिवारी तोड़ कर गेट लगाने का विरोध किया गया। जिसमें वह भी सम्मिलित थे। इन...