रुडकी, नवम्बर 4 -- ग्राम मोहम्मदपुर जट में कुछ लोगों ने काम से लौट रहे ग्रामीण और उनके परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें पीड़ित के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना में अमित की पत्नी शालू के साथ भी मारपीट की। इसके बाद उन पर समझौते का दबाव भी बनाया गया। मामले में पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...