अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कादीपुर गांव में पिता और चाचा को गोली मारने के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी पुत्र को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमों का गठन किया था। जगदीशपुर कादीपुर गांव में बीते दो नवंबर की रात्रि करीब दो बजे ओम नारायण (58) एवं उनके भाई राम नारायण मौर्य (54) पुत्रगण प्रह्लाद को राम नारायण के पुत्र प्रिंस मौर्य ने ताबड़तोड़ गोलियां मार दी थी, जिसमें राम नारायण को दो गोली तथा ओम नारायण को चार गोली लगी थी। गोली मारने के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया था। आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर समडीह गांव के पास से बाइक से फरार होते समय गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि आरोपी प्रिंस मौर्य को आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद जेल ...