मैनपुरी, मई 27 -- खेत में बकरी चरा रहे किशोर को बिजली के तारों पर फेंककर मारने वाले पिता और उसके दो पुत्रों को सात-सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। इन आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 10 साल पहले दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तुला में बकरियां चराते समय किशोर को बिजली के तारों पर फेंक दिया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। सजा का फैसला आने के बाद तीनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया। कुल 34 पेज के जजमेंट में ये फैसला सुनाया गया। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम भागपुर निवासी विनोद पाल पुत्र मंशाराम ने 7 जून 2015 को दन्नाहार थाने जाकर शिकायत की कि उसका 11 वर्षीय पुत्र ओबेश अपनी बहन सपना और गांव के ही किशोर रोहिताश के साथ बकरियां चरा रहा था। पास के ही खेत में सुरेश पुत्र धनीराम और उसके पुत्र उमाकांत व उ...