पटना, नवम्बर 16 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और दल के साथ ही परिवार से पहले ही निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य के पक्ष में उतर गए हैं। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि अगर पिता (लालू प्रसाद) इजाजत दें तो वे सभी जयंचदों को जमीन में दफन कर देंगे। तेज प्रताप अपनी बहन रोहिणी के साथ हुए व्यवहार से काफी नाराज दिखे। कहा कि तेजस्वी यादव को यह ध्यान रखना चाहिए कि रोहिणी हमारी बहन है और उसके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए था। मैं जल्द ही रोहिणी दीदी से अनुरोध करूंगा कि वे हमारी पार्टी की राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी स्वीकार करें। पार्टी का मानना है कि रोहिणी आचार्य के अनुभव, लोकप्रियता और सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता से संगठन को नई दिशा मिलेगी। एक सवाल के जवाब म...