गया, अप्रैल 2 -- नहाय खाय के साथ चार दिसवीय चैती छठ महाव्रत शुरू है। गुरुवार को छठव्रती भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए निगम पहले से ही तैयारी में जुटा है। बुधवार को मेयर गणेश पासवान, सशक्त स्थायी समिति सदस्य मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त कुमार अनुराग अंतिम चरण में चल रहे तैयारियों का जायजा लेने निकले, जहां जो कमियां दिखी उसे त्वरित दूर करने के लिए निर्देश दिया। निगम की ओर से 19 छठ घाटों पर की गयी है तैयारी इस दौरान सबसे पहले लोग केन्दुई घाट पहुंचे। जहां की गयी सफाई का जायजा लिया। इस दौरान यहां मेयर गणेश पासवान ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि हर हाल में शाम तक चेजिंग रूम व लाइट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। तैयारी पहले से पूर्ण कर ले, जिससे कि घाट पर आने वाले छठव्रतियों को क...