घाटशिला, फरवरी 16 -- चाकुलिया। चाकुलिया के पिताजुड़ी मध्य विद्यालय परिसर में आगामी 16 फरवरी को रक्तदान शिविर आयोजित होगा। यह रक्तदान शिविर पिताजुड़ी रक्तदान आयोजन समिति के तत्वावधान में कुड़मी संस्कृति विकास समिति, झारखंड के सौजन्य से आयोजित होगा। यह जानकारी कुड़मी संस्कृति विकास समिति, झारखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने दी है।‌ रक्तदान शिविर को सफल बनाने में आयोजन समिति के तुषार महतो, लुगू सोरेन, रहिम मल्लिक, चन्दन गोस्वामी, विजय दास, शेख गुलाब, धनपति पाल, मैयनुद्दीन खान, राहुल मर्दिना, विजय दास आदि तैयारियों में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...