धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बेकारबांध स्थित श्री सिद्ध नागेश्वर शिव साईं मंदिर से पालकी शोभायात्रा निकाली गई। निसान पालकी शोभायात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई। पितांबर वस्त्र पहने भक्तजन धर्म ध्वज लेकर नृत्य करते हुए मंदिर परिसर से निकले। आकर्षक सजे पालकी में श्री साईं को स्थापित किया गया था। हर्षो उल्लास के साथ साईं के जयकारे लगाते हुए विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान भभूत के साथ शिव तांडव और हनुमान जी की झांकी सबको लुभा रही थी। विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पालकी शोभायात्रा वापस मंदिर पहुंची, जहां विधिपूर्वक पूजा प्रारंभ हुई। भोग लगाया गया एवं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...