जौनपुर, सितम्बर 10 -- महराजगंज। पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण और मोक्ष के लिए गया और जगन्नाथ पुरी जाकर लोग पिंडदान करते है। परंपरा के तहत बुधवार को क्षेत्र के अमारी गांव निवासी अमर बहादुर सिंह, लाल साहब सिंह, निर्मला देवी गृहस्थ पिंडदान के लिए जगन्नाथपुरी की यात्रा पर रवाना हुए। परिजनों और ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उन्हें विदा किया। इस मौके पर शरद सिंह भोले, प्रमोद, अवधेश सिंह, उमा प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा सहित सैकड़ों लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...