गंगापार, सितम्बर 6 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के अनेक स्थानों से लोग अपने अपने पितरों के पिंडदान श्राद्ध निमित्त गया धाम तीर्थ बिहार के लिए रवाना हुए। गया धाम तीर्थ रवाना होने से पूर्व लोगों ने बैंड बाजे के साथ अपने अपने गांव में धूमते हुए अक्षत (चावल) बिखराया तथा कुल देवता की पूजा किया। गया तीर्थ जाने वाले लोगों के परिजन बैंड बाजे के साथ नाचते गाते गया धाम जाने वाले लोगों को गांव के अंतिम छोर तक जाकर विदा किया। उरुवा के अनेक स्थानों से लोग शुक्रवार को अपने अपने पितरों के पिंडदान श्राद्ध निमित्त गया तीर्थ बिहार के लिए रवाना हुए। गया तीर्थ जाने वालों में उंचडीह हुल्का गांव से श्रीराम दुबे,राकेश कुमार शुक्ल उर्फ बबा,सभाजीत उर्फ मुन्नू तिवारी,वहीं रामनगर चुप्पेपुर से विष्णुकांत सिंह उर्फ मुन्नू,राजन सिंह तथा नीबी गांव से इंदुकांत मिश्र,भोला ...