गया, सितम्बर 6 -- भाद्रपद चतुर्दशी शनिवार से त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध शुरू हो गया। 17 दिनी पिंडदान करने वालों ने मुख्य रूप से पुनपुन घाट पर तर्पण कर पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की कामना की। पुनपुन नहीं जाने वाले तीर्थयात्रियों ने गया जी शहर के गोदावरी तालाब में कर्मकांड शुरू किया। भाद्रपद पक्ष की पूर्णिमा रविवार को तीर्थयात्री फल्गु में स्नान और तर्पण करेंगे। देवघाट पर पिंडदान के बाद गजाधर विष्णु और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में स्थित विष्णुचरण का दर्शन-पूजन करेंगे। 21 कुलों के उद्धार के लिए किया पिंडदान पुनपुन नहीं जाने वाले शनिवार की सुबह गोदावरी तालाब पहुंचे। इनमें मुख्य रूप से मारवाड़ी परिवारों ने त्रिपाक्षिक पिंडदान शुरू किया। गोदावरी में खुले में बैठकर पिंडदानियों ने 21 कुलों के उद्धार के लिए श्राद्धकर्म किया। गोदावरी के बगल में स्थित चित...