प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। अपने पितरों का आशीर्वाद पाने और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रतिपदा श्राद्ध पक्ष पर जल तर्पण व पिंडदान शुरू हुआ। परेड मैदान पर मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गया जाने से पहले विधिविधान से अपने-अपने तीर्थ- पुरोहितों के आचार्यत्व में कर्मकांड किए। जहां दिनभर परेड में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वहीं तिथि के अनुसार अपने पितरों को नमन करते हुए घरों में भी जल तर्पण, श्राद्ध व पिंडदान किया गया। बाढ़ की वजह से त्रिवेणी बांध से लेकर परेड मैदान तक श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही पहुंचने लगी थी। गया में पिंडदान करने से पहले प्रयागराज में पिंडदान व तर्पण की शुरुआत हुई। पुरोहितों ने विधि विधान से सबसे पहले श्रद्धालुओं का क्षौर कर्म कराया। उसके बाद पुरोहित...