बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। दीपदान शुरू होते ही दीपों की रोशनी से गंगा जगमगा उठी। श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान किया। विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की याद में गंगा तट पर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। गंगा में प्रसाद चढ़ाकर आस्था की डुबकी लगाई। मंगलवार को विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में सूर्यास्त होते ही पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर दीपदान किया। जिससे गंगा दीपों की रोशनी से जगमगा उठी और साथ ही श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की याद में गंगा तट पर पूजा कर दान दिया। विदुर कुटी गंज गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं ने बेडे़ में दीपक रखकर गंगा में विर्सजित किए। पूर्वजों की याद में गंगा में दीपदान करने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा मॉ से अपने पूर्वजों के लिए...