गया, सितम्बर 14 -- फोटो गया जी। पितृपक्ष को लेकर रविवार को विद्वतजनों की सभा हुई। शहर के पुलिस लाइन स्थित एक निजी होटल में शाम आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध आचार्य व विद्वतजन शामिल हुए। सभा में आचार्यों ने कहा कि गया जी में इस वक्त पितृपक्ष चल रहा है। पितरों का उत्सव है पितृपक्ष। इस उत्सव में माता-पिता का प्रधानता है। इसमें अपने पूर्वजों के साथ ही सगी-संबंधियों के लिए पिंडदान किया जाता है। सात कुलों का उद्धार होता है। धर्म और कर्तव्य को समझाते हुए आचार्य ने कहा कि गाय को रोटी खिलाना धर्म है और जबकि माता-पिता के लिए यह कर्तव्य हो जाता है। सवाल के जवाब में कहा कि दुबारा पिंडदान किया जा सकता है। इस मौके पर सभापति श्री रामाचार्य स्वामी जी महाराज, रामानुज मठ के वेंकटेश प्रपन्नाचार्ज जी महाराज, आचार्य सुरेंद्र पांडेय, यजमान शिवकैलाश डालम...