आदित्यपुर, अगस्त 15 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल की पितकी-घोड़ानेगी बाइपास सड़क (एनएच 18) उद्घाटन के 18 दिन के भीतर ही जगह-जगह उखड़ने लगी है। गिट्टी और अलकतरा भी सड़क का साथ छोड़ने लगे हैं। रावतारा और पितकी के बीच सर्विस सड़क कई जगहों पर उखड़ गई है। 27 जुलाई को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बाइपास सड़क का उद्घाटन किया था। लेकिन, उदघाटन के 18 दिनों के भीतर सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। इस संबंध में दिनेश चंद्रा आर अग्रवाल इंफ्राकॉन प्रालि के प्रबंधन ने बताया कि बाइपास सड़क को चालू करने के दबाव के कारण सर्विस रोड पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू करना पड़ा। जबकि, सर्विस रोड छोटे वाहनों के परिचालन के लिए था। हालांकि, मात्र 18 दिनों के भीतर सड़क के उखड़ने पर ग्रामीण सड़क की गु...