बगहा, जून 7 -- इनरवा, एक संवाददाता। इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्रेलर से दबकर रमेश महतो की पत्नी कविता देवी (42) की घटनास्थल ही मौत हो गई। वह अपने दरवाजे पर मिट्टी गिरवा रही है। इसी दौरान पीछे करने में ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। इसमें महिला दब गई। आननफानन में महिला को मैनाटाड़ सीएचसी पहुंचा गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही इनरवा पुलिस मैनाटाड़ सीएचसी पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेज दिया। वहीं परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इधर, उसकी मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पति रमेश महतो व परिजन बुनीलाल महतो, प्रभावती देवी, सुरेश महतो, राजेश महतो, सुरभि देवी, नीतू देवी, वंदना कुमारी आदि का रो-रो...