रांची, दिसम्बर 4 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया दुर्गा मंदिर ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को दुर्गा मंडप स्थल पर दुर्गा मंदिर के निर्माण का शुभारंभ किया गया। 111 वर्ष पुराने इस पारंपरिक स्थान पर नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास पुरोहित श्रीनिवास मिश्रा और मुकेश मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद संपन्न हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, ग्रामवासी, सामाजिक कार्यकर्ता और ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि नए मंदिर का निर्माण आधुनिक शिल्प और पारंपरिक वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। गर्भगृह में माता दुर्गा की मुख्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ट्रस्टियों ने कहा कि यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि पिठोरिया की सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान देगा। कार्यक्रम में अरुण केशरी, अनिल क...