रांची, जुलाई 5 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के पाहनटोली, गुरेढ़ा निवासी 38 वर्षीय राजेश मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी प्रदीप मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। घटना तीन जुलाई की सुबह लगभग सात बजे की है, जब राजेश मुंडा असाढ़ी पूजा करने चिरवा गांव गया था। पूजा के बाद वह घर नहीं लौटा इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। दोपहर में राजेश का शव मुरेठा जानेवाले रास्ते के जंगल में मिला। सूचना मिलने पर पिठोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि ग्राम चिरवा निवासी प्रदीप मुंडा ने शराब पार्टी के दौरान विवाद में राजेश मुंडा की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को झाड़ी में फेंक दिया। मृतक की पत्नी रीना देवी के लिखित आवेदन पर पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीड...