रांची, सितम्बर 27 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया चौक पर शुक्रवार की रात कार सवार चार युवकों द्वारा मवेशी चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज मिलते ही थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों वाहिद कुरैशी और समीर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों कुरैशी मुहल्ला थाना लोवर बाजार, रांची के निवासी हैं। वहीं पकड़े गए आरोपियों के साथी महबूब अंसारी और साकिब कुरैशी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार जब्त कर ली। ज्ञात हो कि एक माह पहले पिठोरिया बाजार से एक मवेशी चोरी हो गया था जिसकी लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...