रांची, मई 9 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे वारंटी विनोद कुमार सिंह सांगा सियारटोली निवासी को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पिठोरिया थाना प्रभारी ने अभय कुमार ने बताया कि पुलिस उसे अरगोड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को भगाने के मामले में लंबे समय से तलाश रही थी। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...