रांची, अगस्त 17 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया पुलिस ने चार मवेशी लदी पिकअप वैन पुलिस ने जब्त कर ली। वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में इरफान अंसारी, नया सराय विधानसभा थाना क्षेत्र और वारिस आलम काटमकुली पिठोरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में मवेशी कारोबारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...