रांची, अप्रैल 3 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव में सरहुल की शोभायात्रा पर एक पक्ष द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार को पिठोरिया चौक और पतरातू मार्ग राड़हा पुल के पास जाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर आरोपी जाकिर अंसारी और आरिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने पिठोरिया चौक सुबह आठ बजे से लगभग एक बजे तक बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया। आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने सरहुल की शोभायात्रा में शामिल लोगों के साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं सड़क जाम होने से आम राहगीरों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। गुरुवार को पिठोरिया साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने जा रहे किसानों को भी परेशानी का सामना करना ...