रांची, मई 7 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया पुलिस ने 16 अप्रैल से लापता महिला और उसके तीन बच्चों को पिठोरिया पुलिस ने गोवा से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि महिला 16 अप्रैल को अपनी नाबालिग दो बेटी और एक बेटा को लेकर घर से बिना बताए चली गई थी। इस संबंध में महिला के पति हरि कुजूर ने 20 अप्रैल को पिठोरिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला गोवा के डिचोली थाना क्षेत्र के एक मकान में रह रही थी। एसएसपी के निर्देश पर पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने एक टीम गठित की। टीम चार मई को गोवा पहुंचकर महिला और उनके तीनों बच्चों को बरामद किया। टीम में संजय कुमार और संतोष यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...