रांची, अक्टूबर 13 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया चौक पर लगी हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट फिर से खराब हो गई है, इससे पूरा चौक अंधेरे में डूबा है। लाइट खराब होने से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाते हैं। त्योहारों के मौसम में चौक पर खरीदारी के लिए आने-जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में लाइट खराब होने से दुकानदारों और खरीदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ महीने पहले समाजसेवी कमलेश राम के प्रयास से इसे चालू कराया गया था, लेकिन अब यह फिर से पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द लाइट की मरम्मत कर चौक को फिर से रोशन करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...