रांची, अगस्त 31 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में बकेन के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान पिठोरिया थाना क्षेत्र के चर्दी कुम्हरिया गांव निवासी 24 वर्षीय रोशन मुंडा के रूप में हुई। रोशन के बड़े भाई मंगल मुंडा और मां सुमित्रा देवी ने बताया कि शनिवार की शाम तक घर में था, रविवार की सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने रोशन खेतीबारी करता था। सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...