बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद दुबौलिया विकास खंड में स्थित ग्रामपंचायत पिठिया लश्करी में मनरेगा के तहत तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में वित्तीय अनियमितता और 2.72 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है। ग्रामप्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक से 2.72 लाख रुपये वसूल किए जाने का आदेश दिया है। ग्रामपंचायत पिठिया लश्करी निवासी रामधीरज और संतोष यादव ने शपथ-पत्रों के साथ शिकायती पत्र दिया था। जिला प्रशासन ने उनकी शिकायतों को संज्ञान लेकर संयुक्त जांच टीम गठित की थी। संयुक्त जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में ग्रामप्रधान रामउजागिर, ग्राम विकास सचिव राजीव कुमार और तकनीकी सहायक सत्यजीत को संयुक्त रूप से प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया है। जांच में पाया गया कि मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में...