मेरठ, अप्रैल 12 -- सरधना। ​चार दिन पूर्व पिठलौकर गांव में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। 20 नामजद व कई अज्ञात के ​खिलाफ इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी कर रही है। उधर, कैमरों में कैद साक्ष्यों को मिटाने के लिए आरोपियों ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। साथ ही एक घर में गली कैमरों की एलईडी व डीवीआर भी लूट ली। ग्राम प्रधान ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुट गई थी। बता दें, कि चार दिन पूर्व पिठलौकर गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया था। जमकर लाठी-डंडे व धारदार ह​थियार चले थे। साथ ही जमकर-पथराव भी हुआ था। कई लोग इस संघर्ष में घायल हुए थे। इस मामले में किसी भी पक्ष ने थ...