मेरठ, दिसम्बर 16 -- सरधना। रविवार को पिठलोकर गांव में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेजर अपनी तरफ से से दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें, कि रविवार को पिठलोकर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष और पथराव हो गया था जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया था। देर शाम तक दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी थाने में तहरीर नहीं दी जिसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई करते हुए गुलबहार पुत्र भूरा, उस्मान पुत्र अलनवाज, रिहान पुत्र सनव्वर, सनव्...