धनबाद, फरवरी 21 -- अलकडीहा। पिछले एक सप्ताह लोदना सहित आसपास के बीस हजार की आबादी को पीट वाटर का पानी नहीं मिल रहा है।कारण है कि लोदना एक नम्बर चानक का मोटर जल गया है। बीते बुधवार को लोदना कोलियरी प्रबंधन द्वारा एक अन्य मोटर लाकर चानक में लगाया गया लेकिन वह चालू ही नहीं हो पाया। शुक्रवार को आक्रोशित होकर कुछ ग्रामीण एक नम्बर चानक पहुंच गया।हो हल्ला करने लगे। कहा कि प्रबंधन चौबीस घंटे के अंदर पीट वाटर का पानी चालू नहीं करता है तों लोदना कोलियरी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो मोटर चानक में लगाया गया था वहीं सही ढंग से मरम्मती नहीं हुई थी। जिसके कारण यह हाल हुआ है। ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि कमीशन के चक्कर में मोटर का ये हाल हो रहा है। लोदना कोलियरी के एन एस लोदना, रक्षा काली धाम, खपड़ा धौडा,बाबु बासा, ब...