बोकारो, जून 2 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न हाई स्कूल गोमिया की कक्षा 9 की छात्रा सह तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं मूना टेंट सह समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव की एकमात्र सहारा इकलौत पुत्री आरोही रानी की मौत के मामले में क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जांच के आदेश दिए हैं। परिजनों से मिलकर घटनाक्रम सुनने के बाद मंत्री ने ओरिका के एचआर से फोन पर बात कर कहा कि छात्रा की मौत में जिम्मेवार व्यक्ति को जांच कर कार्रवाई करें। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से इस तरह की मौत बर्दाश्त नहीं करेंगे। उचित जांच हो और त्वरित कार्रवाई हो। तेनुघाट में यह दूसरी सबसे बड़ी घटना घट चुकी है। इससे पहले माता-पिता ने मंत्री को बताया कि बीते 29 मई को रांची ऑर्किड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गई थी। पूरा परिवार स...