बोकारो, नवम्बर 15 -- गोमिया। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में 14 नवंबर को केजी क्लास के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार और रोमांचक कैंप का आयोजन किया गया। 42वां केजी कैम्प छोटे बच्चों के मस्ती धूम धड़ाके के साथ शुरू हुआ। दिन की शुरुआत फैंसी ड्रेस में यूकेजी के बच्चों ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा की शुरुआत से की। फ्रेंडली फुटबॉल मैच में बच्चों का उत्साहवर्धन प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने किया। इसके बाद पौष्टिक नाश्ता दिया गया। फिर पूरी सुरक्षा में जॉय राइड के द्वारा स्थानीय बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन व प्ले ग्रुप स्कूल का भ्रमण कराया गया तथा समुदाय के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि आईईएल ओरिका गोमिया के वरीय प्रबंधक अभिषेक विश्वास के आवास पर सुसज्जित वाहनों में ले जाया गया, जहां उनका स्वागत किया गया। यहां से आते सम...