बोकारो, अगस्त 19 -- गोमिया। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में सोमवार को सीबीएसई क्लस्टर तीन एथलेटिक्स मीट (विकास विद्यालय रांची) के विजेताओं को गौरव और सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। मीट में बिहार और झारखंड के लगभग 70 विद्यालयों ने भाग लिया था। विद्यालय की पांच सदस्यीय एथलेटिक्स टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया। सुभी (कक्षा 12वीं) ने शॉटपुट (अंडर-19 गर्ल्स) में स्वर्ण पदक और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 9 से 13 सितंबर तक बनारस स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में होने वाले सीबीएसई नेशनल मीट में पिट्स मॉडर्न स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इशिका सहाय (कक्षा 8) ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 100 मीटर और 200 मीटर (अंडर-14 गर्ल्स) दौड़...