बोकारो, सितम्बर 9 -- गोमिया। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पावन अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपना अलंकरण समारोह गया। प्रातःकालीन सभा में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया गया। हाउस कैप्टन में अशोक हाउस में साहिल सिंह व आरोही छाबड़ा, मगध हाउस में अभिनव शर्मा व कृतिका सिंह, विक्रम हाउस में आर्यन प्रसाद व दिव्या झा, वैशाली हाउस में अभि राज व मृणालिनी सिंह, उप सदन कप्तान में अशोक हाउस में आयुष कुमार व सलोनी कुमारी, मगध हाउस में अनुराग वर्मा व हरलीन कौर, विक्रम हाउस में अनमोल शुभम व एंजल कुमारी, वैशाली हाउस में आदित्य स्वरूप व साधना कुमारी, अनुशासन कप्तान में आर्यन सिंह व अनुष्का कपूर, सीसीए कप्तान में शौर्य प्रताप व प्रीशा कृष्णन, खेल कप्तान में आशीष नायक व पिंकी कुम...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.