बोकारो, सितम्बर 6 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया जिसकी स्थापना वर्ष 1967 में थी, ने हमेशा उदार, व्यापक और सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने की गौरवशाली परंपरा कायम रखी है। विद्यालय का उद्देश्य सदैव नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता जैसे गुणों को विद्यार्थियों में विकसित करना रहा है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। इसी क्रम में 6 सितम्बर को विद्यालय ने गर्व के साथ अपने 1991 बैच के पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत किया, जिन्होंने भारत और विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इन विशिष्ट पूर्व विद्यार्थियों में अशोक वर्मा उद्योगपति, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, जूली वर्गीस निदेशक एरिस्टोक्रैट इंड लिमिटेड नाइजीरिया, लवली श्रीवास्तव सदस्य भारत विकास परिषद उत्तर प्रदेश, राजेश कुमार याद...