बोकारो, अगस्त 12 -- पिट्स गोमिया के विद्यार्थियों ने लाए खूब सारे पदक गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया ने एमजीएम स्कूल बोकारो में आयोजित प्रथम जिला गतका चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 6 रजत और 11 कांस्य पदकों सहित 150 उल्लेखनीय अंकों के साथ उपविजेता स्थान हासिल किया। 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 12 पदक (3 रजत व 9 कांस्य) जीते जबकि 8 छात्राओं ने असाधारण कौशल, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए 8 पदक (3 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य) जीते। एक बेहद गर्व का क्षण तब आया जब मैथिली ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंडर 11 के रूप में सम्मानित किया गया, और जिले की सबसे होनहार प्रतिभाओं में से एक माना गया। यह उपलब्धि नईम अंसारी (छात्रों के कोच) और खुशी कुमारी (बालिकाओं की कोच) के समर्पित प्रशिक्षण के कारण संभव हो सकी...