बोकारो, जनवरी 14 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के होनहार कराटे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खड़गपुर युवा कराटे अकादमी द्वारा 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित 25वीं वर्ष राष्ट्रीय जापान केन्यू रयु ओपन कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यहां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक जीतकर राज्य और विद्यालय का नाम रोशन किया। व्यक्तिगत काता में स्वर्ण पदक बालिका वर्ग में आहाना पात्रा यू-10, सिद्धि रानी यू-13 व कल्पना मरांडी यू-14 जबकि बालक वर्ग में श्रेयांश सफल यू-13, रजत पदक में बालिका वर्ग में अपराजिता चौधरी यू-11 तथा कांस्य पदक में बालिका वर्ग में प्राची अग्रवाल यू-14 व बालक वर्ग में राहुल गोपे यू-15 शामिल हैं। कराटे शिक्षक सागर कुमार के नेतृत्व और कठोर प...